Ranchi: समाजसेवी रूना मिश्रा शुक्ला ने नामकुम के बाल्मिकी आवास में निशुल्क शिक्षा देने वाली किरन कुमारी को सोमवार को ब्लैक बोर्ड प्रदान किया. इस अवसर पर रूना मिश्रा ने कहा कि बाल्मिकी आवास के जुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षिका किरन कुमारी पिछले दो वर्षो से इन्हें मुफ्त शिक्षा दे रही हैं. उनके पास ब्लैक बोर्ड नहीं था. ब्लैक बोर्ड के आभाव में बच्चों को शिक्षा देने में काफी परेशानी हो रही थी. इसकी जानकारी शिक्षिका किरन कुमारी ने दी. इसके बाद उन्हें ब्लैक बोर्ड दिया गया है. इस ब्लैक बोर्ड से जुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल किया जाएगा. वहीं शिक्षिका किरन कुमारी ने बताया कि बाल्मिकी आवास में अभी फिलहाल 40 बच्चों को वह शिक्षा दे रहीं हैं. इसे भी पढ़ें- बीस">https://lagatar.in/twenty-point-meeting-was-held-four-news-from-koderma-including-complaint-of-irregularities-in-dobha-construction/">बीस
सूत्री की बैठक में की गई डोभा निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत समेत कोडरमा की चार खबरें [wpse_comments_template]
रांचीः जरूरतमंदों के बीच ब्लैक बोर्ड का किया गया वितरण

Leave a Comment