Ranchi : झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में रिम्स की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे 100 छात्रों ने रक्तदान किया. जिसे रिम्स के ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा गया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ क्षिति भूषण दास ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह कार्य सामाजिक सहभागिता के तहत है. ये हमारा नैतिक दायित्व है कि जनता के हित के लिए इस तरह के शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय में होता रहे. रक्तदान शिविर में डॉ. प्राची, डॉ. सुभाष बैठा, डॉ. विजय यादव, डॉ. प्रज्ञा शुक्ला, प्रभारी फार्मासिस्ट यादवेन्द्र कुमार यादव और नर्स बबीता शामिल हुए. इसे भी पढ़ें: घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-in-view-of-the-increasing-cold-the-deputy-chief-arranged-for-bonfire/">घाटशिला
: बढ़ती ठंड को देख उप प्रमुख ने कराई अलाव की व्यवस्था [wpse_comments_template]
रांची: झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में रक्तदान शिविर का आयोजन

Leave a Comment