Search

रांची : अंबेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Ranchi :  बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय जनजाति/जाति रेलवे कर्मचारी संगठन, मंडल के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर एससी/एसटी कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ. जहां समाजसेवा और मानवता का अनूठा संगम देखने को मिला. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेल मंडल प्रबंधक जसप्रिंत सिंह बिंद्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक हेमराज मीणा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजू तिर्की, सहायक मंडल कार्मिक पदाधिकारी आलोक कुमार राय, एवं संजीव कुमार थे. इनके साथ-साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी- एपी रावत, प्रमोद कुमार, समाजसेवी निरंजना हेरेंज टोप्पो, अजय टोप्पो, उर्मिला भगत और एससी/एसटी एसोसिएशन के सदस्य भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर संगठन के मंडल अध्यक्ष सुचित राम, सचिव एवं कोषाध्यक्ष विनोद उरांव और आर. के. उरांव समेत कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के विचारों को आज के समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक बताया. समाजसेवी निरंजना हेरेंज और रेल मंडल प्रबंधक जसप्रिंत सिंह बिंद्रा ने कहा कि बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर ही सच्चे मानव धर्म का पालन किया जा सकता है. उन्होंने बौद्ध दर्शन को भी मानव सेवा का मार्ग बताते हुए उसे अपनाने की प्रेरणा दी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp