Search

रांची : अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो युवकों के शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Ranchi :  जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो युवकों के शव बरामद हुए हैं. दोनों शवों की बरामदगी लालपुर और गोंदा थाना क्षेत्र से हुई है. पहला शव लालपुर थाना क्षेत्र के जेल चौक के पास से बरामद की गयी है. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने शव देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी लालपुर थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक की पहचान नगरा टोली निवासी छोटू वर्मा के रूप में हुई है. (पढ़ें, मणिपुर">https://lagatar.in/manipur-main-accused-arrested-in-viral-video-case-of-raping-two-women/">मणिपुर

: दो महिलाओं के साथ दरिंदगी के वायरल वीडियो मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार)

करेंट लगने से हुई छोटू वर्मा की मौत

जानकारी के अनुसार, छोटू वर्मा की मौत करेंट लगने से हुई है. उसके शरीर पर कई जगह जलने के निशान हैं. छोटू सड़क पर लगे होर्डिंग्स के लोहे को निकाल कर ले जाता था. बुधवार देर रात भी वह होर्डिंग्स में लगे लोहे को निकाल रहा था. इसी दौरान करेंट लगने से वो जमीन पर गिर पड़ा. जिससे उसकी मौके मौत हो गयी. इसे भी पढें : मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-should-break-his-silence-on-the-incident-of-parading-nude-of-two-women-in-manipur-congress/">मणिपुर

में दो महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने की घटना पर पीएम मोदी अपनी चुप्पी तोड़ें : कांग्रेस

कांके डैम से युवक का शव बरामद

दूसरा शव गोंदा थाना क्षेत्र स्थित कांके डैम में बरामद किया गया है. गुरुवार सुबह मछुआरों ने शव को तैरता हुआ देखा. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद गोंदा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला. मृतक की पहचान बिरसा मुंडा के रूप में हुई है. दोनों मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-landslide-in-raigarh-5-killed-75-rescued-50-still-buried-under-debris/">महाराष्ट्र

: रायगढ़ के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन, 5 की मौत, 75 का रेस्क्यू, अब भी 50 मलबे में दबे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp