Search

रांची : जुमार पुल के पिलर से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

Ranchi : सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड के आगे जुमार नदी पर बने पुल पर रस्सी के सहारे व्यक्ति का लटकता हुआ शव बरामद हुआ है. शव शनिवार की सुबह बरामद की गई है. सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. और मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक बूटी मोड़ का रहने वाला बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -  केयू">https://lagatar.in/ku-building-of-mazagon-degree-college-ready-at-a-cost-of-13-crores-students-will-get-all-facilities-in-two-months/143550/">केयू

: 13 करोड़ की लागत से मझगांव डिग्री कॉलेज का भवन तैयार, दो माह में विद्यार्थियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारी

शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जुमार पुल के पिलर के सहारे एक व्यक्ति का शव लटकते हुए देखा. जिसके बाद इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को आत्महत्या देने के लिए रस्सी के सहारे लटका दिया. हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही सही पता चल पाएगा कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -  जनरल">https://lagatar.in/general-bipin-rawat-borrowing-power-will-not-fulfill-indias-dream-of-becoming-a-regional-power/143548/">जनरल

बिपिन रावत के विचार,  उधार की ताकत से भारत का क्षेत्रीय शक्ति बनने का सपना पूरा नहीं होगा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp