Search

रांची : ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारियों ने CMPDI का किया दौरा

Ranchi : गुरुवार को नियाल अहर्न प्रथम सचिव व्यापार और अनूप नारायणन वरीय व्यापार सलाहकार (कृषि, कृषि प्रौद्योगिकी, रिस्पांसिबल माइनिंग, समुद्री, इंजीनियरिंग और विनिर्माण क्षेत्र), ब्रिटिश उप उच्चायोग, कोलकाता, बिजनेस एंड ट्रेड विभाग ने सीएमपीडीआई का दौरा किया. इस दौरान सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार तथा संस्थान के अन्य उच्चाधिकारियों से संभावित व्यापार सहयोग से संबंधित चर्चा की. सीएमपीडीआई ने खनन प्रौद्योगिकियों, सतही कोयला गैसीकरण और नवीकरणीय, स्मार्ट खनन और सुरक्षा, फ्यूजिटिव मिथेन उत्सर्जन और दुर्लभ और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए पहचाने गए संभावित क्षेत्रों को प्रस्तुत किया और बातचीत के दौरान इन विषयों से संबंधित प्रश्न उठाए गए. नियाल अहर्न ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, महाप्रबंधक (टीएस/पीआर) संजय कुमार दुबे एवं सीएमपीडीआई के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : 17">https://lagatar.in/show-cause-notice-to-animal-husbandry-agriculture-and-land-conservation-officers-of-17-districts/">17

जिलों के पशुपालन, कृषि और भूमि संरक्षण पदाधिकारी को शोकॉज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp