Ranchi : पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स घोटाले की सीबीआई जांच के संबंध में तथ्यों को सार्वजनिक किया है. साथ ही श्री तिर्की ने कहा कि एक ही मामले में बार-बार सीबीआई जांच का उद्देश्य मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र है. यह एक संदेश भी है कि आदिवासी, दलित, पिछड़े अल्पसंख्यकों के हक अधिकार के लिए संघर्ष करने वालों की आवाज बंद कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें–गढ़वा: भवनाथपुर प्रखंड में सोलर जलमीनार खराब, पानी की किल्लत
अगर इस घोटाले में मेरी संलिप्तता होती तो मेरे द्वारा अर्जित की गयी चल अचल संपत्ति 100 एकड़ जमीन एवं वसंत कुंज नयी दिल्ली में 8 करोड़ की संपत्ति कहां मिली. जैसा कि मुझपर आरोप लगाया गया है इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए. इस मामले में सीबीआई के (संख्या RC5(A)/ 2010) द्वारा मेरे ऊपर लगे आरोपों की जांच की गयी. सीबीआई द्वारा पाया गया कि मेरी चल अचल संपत्ति का कोई साक्ष्य नहीं है. साथ ही मेरे द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी को फेवर करने का भी कोई साक्ष्य नहीं मिला. इस संदर्भ में क्लोजर रिपोर्ट की पृष्ठ संख्या सात में सीबीआई ने पाया है कि “Thus the allegations regarding the favours given by Sri Bandhu Tirkey to the construction companies could not be proved”
इसे भी पढ़ें-7वीं से 10वीं JPSC के रिवाइज्ड रिजल्ट के खिलाफ दायर याचिका पर HC ने JPSC से मांगा जवाब
सभी फैसले मेरे मंत्री बनने के पूर्व ही लिये गये थे
बंधु तिर्की ने आगे कहा कि सीबीआई रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि जांच के क्रम में यह भी पाया गया है कि राष्ट्रीय खेल के आयोजन से संबंधित सभी फैसले इनके मंत्री बनने के पूर्व ही लिये गये थे. उन्होंने कहा कि इन निर्णयों को केवल कार्य रूप दिया था ताकि राष्ट्रीय खेल समय पर हो सके. जांच में यह भी दर्ज है कि इस कार्य में सम्मिलित झारखंड सरकार के पीडब्ल्यूडी खेलकूद विभाग को इनके द्वारा केवल संसाधन उपलब्ध कराए गए, जिनका निर्णय पूर्व में ही लिया जा चुका था जो कि सच्चाई है.
इसे भी पढ़ें–बकोरिया मुठभेड़ः CBI ने स्वास्थ्य विभाग से मांगी मारे गए सभी 12 लोगों के विसरा रिपोर्ट
हम न डरने वाले हैं न झुकने वाले हैं, मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा
बंधु तिर्की ने आगे कहा कि यह तमाम चीजों से हम ना डरने वाले हैं ना झुकने वाले हैं. मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है. मैंने आदिवासियों की आवाज बनने की कोशिश की है. मैंने 20 साल में आदिवासियों के लिए मैंने जितना संघर्ष किया, किसी नेता ने नहीं किया. उन्होंने आगे यह भी कहा कि जिन लोगों ने मेरे खिलाफ पीआईएल किया है, उनके खिलाफ में एससी एसटी थाने में जाऊंगा. मेरे बाप दादा का कोई पॉलिटिकल करियर नहीं था. मैंने संघर्ष से सब कुछ पाया है.