Search

ब्रदर्स एकेडेमी का NEET-2022 में शानदार प्रदर्शन, सबा सबसे आगे

Ranchi: शिक्षा के क्षेत्र में ब्रदर्स एकेडेमी का बेहतर प्रदर्शन जारी है. इस साल भी संस्थान के कई विद्यार्थियों ने NEET 2022 परीक्षा में सफलता हासिल की. इसमें सामान्य वर्ग से सबा आफरीन (स्कोर 648/720), कुमार लक्ष्य (स्कोर 640/720), फहद हुसैन (स्कोर 633/720) और गौरव कुमार (स्कोर 633/720) आगे रहे. इनमें सबा आफरीन ने सामान्य श्रेणी से 2526वां रैंक हासिल किया. संस्थान के निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून और शुभेन्दु शेखर ने कहा कि एक बार फिर हमारे छात्रों की सफलता ने ऐकेडमी का गौरव बढ़ाया है. कई छात्रों ने विषम परिस्थितियों से जूझते हुए अपनी सफलता की गाथा लिख कर एक मिसाल कायम की है. सफलता परीक्षा के दिन नहीं, बल्कि तैयारी के दौरान गढ़ी जाती है. निदेशक ने कहा कि NEET 2022 में ब्रदर्स एकेडेमी के छात्रों ने शानदार उपलब्धि हासिल की. NEET 2022 में हमारे छात्रों की सफलता 86% रही. छात्रों  ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों के सारगर्भित मार्गदर्शन, अपने माता पिता के अनुशासन और समस्त परिवारजनों को दिया. इसे भी पढ़ें–  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-is-no-threat-to-hemant-government-3-25-crore-people-have-blessings-alamgir/">धनबाद

: हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं, 3.25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है- आलमगीर
सबा आफरीन ने कहा कि एक औसत छात्र भी अपने दृढ़ संकल्प, आत्मबल, धैर्य और कठिन परिश्रम के बल पर MBBS करने का सपना साकार कर सकता है. सबा का कहना है कि बचपन से ही वह MBBS करना चाहती थी. NEET 2022 परीक्षा में अपनी विशिष्ट उपलब्धि के बाद उन्हें अपना सपना साकार होता दिखाई दे रहा है. वहीं सफल छात्रों के अभिभावकों ने भी सफलता का श्रेय छात्रों के परिश्रम और ब्रदर्स एकेडमी के शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा कि संस्थान के अनुशासित शैक्षणिक और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण से बच्चों की क्षमता बढ़ी है. इसी का परिणाम अभी देखने को मिल रहा है. इसे भी पढ़ें– ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-i-nitish-kumar-hemant-soren-will-come-together-in-2024-to-defeat-bjp/">ममता

बनर्जी ने कहा, मैं, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन 2024 में भाजपा को हराने एक साथ आयेंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp