Ranchi : रांची नगर निगम की प्रवर्तन टीम और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से सोमवार की सुबह शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यह अभियान नागा बाबा खटाल से लेकर पिस्का मोड़ तक चलाया गया.
इस दौरान सड़क किनारे लगे ठेले, गुमटी और अवैध निर्माणों को हटाया गया. अभियान के दौरान पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति न बने.
वर्षों से इस मार्ग में रहती है जाम की स्थिति
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने और यातायात व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है. वर्षों से इस मार्ग पर सड़क किनारे ठेले-खोमचे और अस्थायी दुकानों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे आम लोगों को परेशानी होती थी.
विक्रेताओं में नाराजगी,रोजी-रोटी पर संकट
दुकानदारों ने निगम की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि हम सालों से यहां दुकान लगाते हैं. यही हमारा रोजगार है. अचानक सब कुछ हटा दिया गया. अब हम कहां जाएं?
कहा कि सरकार को दुकान हटाने से पहले कोई स्थायी जगह देनी चाहिए, ताकि हमारी रोजी-रोटी ना छिने. कई अन्य फुटपाथ विक्रेताओं ने भी संयुक्त रूप से प्रशासन से वेंडर जोन या ठेला बाजार में स्थायी जगह देने की मांग की, ताकि उन्हें बार-बार सड़क से हटाया न जाए.
Leave a Comment