Ranchi : रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मारपीट के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है. यह घटना बुधवार की रात हुई है. बताया जा रहा है कि पहले मारपीट हुई और उसके बाद फायरिंग की गई.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने पहले छिनतई करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ को देखते हुए वे भागने लगे.भीड़ ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया और इसके बाद फायरिंग की गई. हालांकि इस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है.भीड़ ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके बाद जमकर मारपीट की, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ से युवक को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरा युवक भागने में सफल रहा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बिना पुलिस वेरिफिकेशन के मकान किराये पर देना खतरे से खाली नहीं- साइबर डीएसपी