: कंधे पर ‘मां’ को विदाई, लोगों ने पुरानी परंपरा निभाई
व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
वहीं दूसरी घटना चुटिया थाना क्षेत्र की है. जहां एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि पत्नी, बेटा और बेटी को लेकर मेला घुमने गयी था. जब घर लौटी तो देखा की पति ने फांसी लगा ली है. पत्नी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज किया. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/supreme-court-once-again-stayed-the-order-of-jharkhand-hc-sc-said-bail-petition-is-not-a-process-of-money-recovery/">झारखंडHC के आदेश को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने रोका, SC ने कहा – बेल पिटीशन पैसा रिकवरी की प्रक्रिया नहीं
रंगेहाथ चोर को लोगों ने पकड़ा
रांची में एक और घटना हुई है जिले के टाटीसिलवे के हरि नगर आम बगीचा में एक चोर रंगेहाथ पकड़ाया है.बताया जाता है कि घर मालिक सपरिवार मेला घूमने गये हुए थे. तभी चोर घर में घुसे इसी दौरान परिवार भी आ गया. घर मालिक ने देखा घर के दरवाजे का ताला टूटा है. जिसके बाद घर के मालिक ने आसपास की मदद से एक चोर को पकड़ कर टाटीसिलवे पुलिस को सौंप दिया गया. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-cm-attended-the-ravan-dahan-program-organized-at-morhabadi-argora-grounds-gave-a-message-peace/">रांची: मोरहाबादी व अरगोड़ा मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, दिया शांति का संदेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment