Ranchi : लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक है. बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के बड़ी संख्या में लोग रांची में रहकर नौकरी या रोजगार करते हैं. छठ पर ये लोग अपने गांव जाकर परिवार के साथ महापर्व मनाते हैं. इस बार छठ पर बिहार के सासाराम, बक्सर, आरा, छपरा, गोपालगंज, बेतिया समेत अन्य जिलों व बनारस जानेवाली बसों में अभी से टिकटों की मारामारी शुरू हो गई है. बहुत मुश्किल से टिकट मिल रहा है. ऊपर से विधानसभा चुनाव को लेकर बसों में एडवांस टिकट बुकिंग भी बंद कर दी गई है. इससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है. सफर के दिन ही टिकट दिया जा रहा है.
राजधानी के कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड के एजेंट मो. पप्पू व मो. मोहसिन ने बताया कि पर्व-त्योहार पर बस से सफर करने वाले लोग कनफर्म सीट के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग कराते हैं. इससे बस के साथ-साथ एजेंटों को भी अच्छा मुनाफा हो जाता है. लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले छठ महापर्व पड़ रहा है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने बस मालिकों को बस जमा करने के लिए पहले ही नोटिस थमा दिया है. ऐसे में टिकटों की एडवांस बुकिंग बंद कर दी गई है. सफर के दिन ही यात्रियों का टिक बस में बैठा कर भेजा जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें : झारखंड मुक्ति मोर्चा का आरोप, आदिवासी और दलित अफसर भाजपा के टारगेट…
Leave a Reply