की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
आम लोगों को होती है परेशानी
गाड़ियों की अवैध पार्किंग के बाद बची आधी सड़क पर ठेला और टैंपो वाले घुस जाते हैं. जिस वजह से अपर बाजार खरीदारी करने आने वाले लोग और व्यवसायी वर्ग खासे परेशान होते हैं. इस समस्या का वैकल्पिक समाधान व्यवसायियों ने निकाल लिया है. दरअसल व्यवसायी अपने खर्च पर अपर बाजार में पार्किंग बनवाएंगे. इसके लिए चैंबर ने भी छूट दे दी है. इसे भी पढ़ें-BREAKING">https://lagatar.in/pooja-singhal-case-reaches-hc-ia-filed-demanding-cbi-probe-and-security-to-ed-office/">BREAKING: पूजा सिंघल प्रकरण पहुंचा HC, IA दायर कर CBI जांच और ED कार्यालय को सुरक्षा देने की मांग
पिछले सप्ताह हुई थी बैठक
इसे लेकर बीते छह मई को चैंबर भवन में व्यवसायियों की बैठक हुई थी. इसमें अस्थायी पार्किंग बनाने पर सहमति बनी थी. तय किया गया की बकरी बाजार में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण होने तक इस जगह को अस्थायी पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. इसे लेकर नगर आयुक्त ने कहा कि निगम पार्किंग के एवज में टोकन मनी लेगा. जल्द ही व्यवसायियों के साथ नगर आयुक्त पार्किंग स्थल का मुआयना करेंगे. बैठक में व्यवसाइयों ने नगर आयुक्त के समक्ष पुराने भवनों को रेगुलराइज़ करने के मुद्दे को भी उठाया था. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-exam-center-magistrate-in-custody-in-bpsc-paper-leak-case/">बिहार: BPSC पेपर लीक मामले में एग्जाम सेंटर मजिस्ट्रेट हिरासत में

Leave a Comment