Ranchi : राजधानी में सोमवार की देर रात अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस ने कोतवाली, हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ले और गलियों में पैदल गश्ती की. साथ ही अपराधियों के विरूद्ध अभियान भी चलाया गया. अभियान में कोतवाली थाना, डेली मार्केट थाना, सुखदेवनगर थाना, महिला थाना और हिंदपीढ़ी थाना के थाना प्रभारी शामिल थे. कॉल कर दे अड्डेबाजी करने वालों की जानकारी डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि वे मुखर होकर अड्डेबाजी करने वालों की जानकारी दे. अगर आप किसी भी जगह पर अड्डेबाजी करते देखते हैं या उसकी सूचना मिलती है तो तुरंत हमें जानकारी दें, इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. सूचना देने के लिए आप 89877 90664 इस नंबर पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/top-naxalite-commander-tulsi-bhuinya-killed-in-encounter-with-palamu-police-slr-rifle-recovered/">पलामू
पुलिस के साथ मुठभेड़ में टॉप नक्सली कमांडर तुलसी भूइंया ढेर, SLR राइफल बरामद
रांची : देर रात अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ चला अभियान

Leave a Comment