Search

रांचीः CUJ के 5 छात्रों का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कैंपस प्लेसमेंट

Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के 2023-2025 सत्र के 5 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में एसोसिएट रिसोर्सपर्सन के पद पर हुआ है. यह चयन विश्वविद्यालय में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया के माध्यम से किया गया. चयन प्रक्रिया में फाउंडेशन से तीन सदस्यीय पैनल, राजीव दास, सौरव बनर्जी व अनूप कुमार शुक्ला शामिल थे. चयनित विद्यार्थियों में पर्यावरण विज्ञान विभाग से अनुष्का लाल और आदर्श राज, भौतिकी विभाग से अमित कुमार, गणित विभाग से विकास तिवारी, तथा भूविज्ञान विभाग से हिमांशु कुमार बारीक शामिल हैं. इन्हें सालाना 4.6 लाख का पैकेज मिलेगा. इस उपलब्धि पर कुलपति, प्रोफेसर क्षिति भूषण दास ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि विवि के विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. प्लेसमेंट अधिकारी  डॉ. भास्कर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से हर वर्ष छात्रों का उच्चस्तरीय संस्थानों में चयन होता रहा है. प्लेसमेंट प्रमुख, प्रो डीबी लाटा ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी. यह भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-took-out-jai-hind-yatra-in-many-cities-of-the-country-saluted-the-army/">कांग्रेस

ने देश के कई शहरों में जय हिंद यात्रा निकाली, सेना को सलामी दी
 
Follow us on WhatsApp