Search

रांचीः रामदास सामुदायिक केंद्र जमशेदपुर में ट्रांसजेंडर्स के लिए कैंसर स्क्रीनिंग कैंप

Ranchi: एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल रांची ने रामदास सामुदायिक केंद्र, जमशेदपुर में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया. इसमें डॉ. सतीश कुमार शर्मा- सलाहकार- मेडिकल ऑन्कोलॉजी, डॉ. विनीता कुमारी-सलाहकार- रेडिएशन ऑन्कोलॉजी और डॉ. प्रेरणा चौधरी- सलाहकार- पैथोलॉजी द्वारा लगभग 60 ट्रांसजेंडर्स की जांच की गई. डॉ. सतीश शर्मा ने इसे लेकर कई जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इलाज से रोकथाम ही बेहतर है. इस अवसर पर अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी विकास कुमार सिंह और मनोरंजन कुमार रॉय उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- CID">https://lagatar.in/cid-handed-over-the-list-of-316-criminals-to-ranchi-police/">CID

ने रांची पुलिस को 316 अपराधियों की लिस्ट सौंपी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp