- 10 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
Ranchi : बुढ़मू थाना क्षेत्र के बड़का साड़म गांव में पाहन के साथ मारपीट और धान काट कर ले जाने के विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है. आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस शिकंजा कसने जा रही है.

पुलिस ने मुख्य आरोपी सुभाष खलखो पिता बंधु उरांव, आशिष उरांव पिता मंगरा उरांव, प्रमोद उरांव पिता मुन्ना उरांव, देवनाथ टाना भगत पिता रामकिशुन टाना भगत, शनिचरवा उरांव पिता स्व सोमा उरांव, विश्वनाथ उरांव पिता लिटू उरांव, सुनिल उरांव पिता स्व ठूपा उरांव, चुमनु उरांव पिता रामजीत उरांव, विश्वनाथ उरांव पिता स्व बिगा उरांव समेत अज्ञात लोगों पर केस किया गया है.
यह घटना 27 अक्टूबर की है, जब आरोपियों ने पाहन के खेत में घुसकर धान काट लिया और विरोध करने पर उनके परिवार के साथ बर्बर मारपीट की गई थी.
पुलिस पकड़ से बाहर है आरोपी
दस दिन बीत जाने के बाद भी बुढ़मू पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर सकी है. थाना प्रभारी नवीन शर्मा ने कहा कि दस लोगों पर केस दर्ज हुआ है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पूरे प्रकरण की तह तक जाकर कार्रवाई की जाएगी.
2024 में भी पाहन के खेत में आग लगाने की घटना आई थी सामने
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह विवाद नया नहीं है. वर्ष 2024 में भी पाहन के खेत में आग लगाने की घटना सामने आई थी. अब आरोप है कि पड़हा सरकार भारत युवा संगठन से जुड़े कुछ लोग गांव के आपसी मामले को सुलझाने के बजाय बाहरी लोगों को बुलाकर पाहन परिवार के खेत से धान कटवाकर ले जाने की साजिश में शामिल हैं.
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, ताकि वे भयभीत होकर जमीन छोड़ दें. वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह विवाद सिर्फ जमीन तक सीमित नहीं है, बल्कि गांव की पारंपरिक पाहन व्यवस्था और बाहरी हस्तक्षेप के बीच बढ़ते तनाव का परिणाम है.

Leave a Comment