JDU प्रदेश अध्यक्ष का निर्देश- गांव में संगठन करें मजबूत, बढ़ायें पार्टी का जनाधार
एलओसी जमा करना शुरू
सीबीएसई बोर्ड के द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि इस समय एलओसी जमा करना शुरू हो गया है, इसलिए इस फॉर्म के साथ, सभी स्कूलों को एक बार फिर एलओसी में डेटा सही ढंग से जमा करने के महत्व की याद दिलाई जा रही है. ऐसे में सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिया जाता है कि वे छात्रों की जानकारी भरने से पहले एलओसी से संबंधित सीबीएसई का नोटिस जरूर पढ़ें, और विवरण भरने के लिए लगे कर्मचारियों को सभी जानकारी से अवगत कराएं.सुधार पर किसी भी तरह से विचार नहीं किया जाएगा
सीबीएसई बोर्ड के द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है की छात्रों के माता-पिता को सही डेटा के महत्व और गलत डेटा जमा करने पर परिणाम के बारे में भी जानकारी दी जा सकती है, एलओसी जमा करने के बाद विषय सुधार पर किसी भी तरह से विचार नहीं किया जाएगा. अपलोड किए गए डेटा में सुधार के लिए कोई विंडो उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. सही डेटा संबंधित स्कूल की जिम्मेदारी है, इसलिए सुनिश्चित करें कि सीबीएसई बोर्ड को प्रस्तुत करने से पहले डेटा सही हो. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-20-aug-2023-jharkhand-news-updates/">शामकी न्यूज डायरी।।20 AUG।।झारखंडः1033 शिक्षकों की बहाली जल्द।।26 अगस्त तक रूक-रूककर बारिश!।।बिहारःक्राइम पर चिराग ने नीतीश को घेरा।।खरगे ने कांग्रेस की नई कार्यसमिति बनायी।।रूस का मून मिशन फेल,नजरें भारत पर।।समेत कई अहम खबरें।।
Leave a Comment