Search

रांची: खलारी में सीसीएल कर्मी को अपराधियों ने पैर में मारी गोली

Ranchi: अज्ञात अपराधियों ने सीसीएल कर्मी को पर में गोली मारकर घायल कर दिया है. यह घटना सोमवार की दोपहर जिले के खलारी थाना क्षेत्र के चुरी में हुई है. जहां अज्ञात अपराधियों ने सीसीएल कर्मी प्रदीप साव के ऊपर गोलीबारी की. गोली प्रदीप साव को पैर मे लगी. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा प्रदीप साहू को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है,हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि किसी विवाद को लेकर प्रदीप साव के ऊपर गोलीबारी की घटना हुई है. इसे भी पढ़ें - CCL">https://lagatar.in/jharkhands-ips-alok-priyadarsha-showed-his-strength-in-ccl-half-marathon-ran-21-34-km/">CCL

हॉफ मैराथन में झारखंड के IPS आलोक प्रियदर्शा ने दिखाया दम, 21.34 KM लगायी दौड़
Follow us on WhatsApp