Ranchi : सीसीएल की ओर से बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. गुरुवार से शुरू हुआ यह शिविर रांची यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल मैदान में आयोजित किया जा रहा है. यह शिविर 8 वर्ष से 16 वर्ष तक के बालक और बालिकाओं के लिये है. शिविर 16 जून से 29 जून तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक शिविर में शामिल 70 बच्चों को वॉलीबॉल संघ के योग्य प्रशिक्षक सेंतांक सेन एवं दिनेश सिंह प्रशिक्षण देंगे. इसे भी पढ़े-चतरा">https://lagatar.in/former-zila-parishad-candidates-murder-in-chatra-in-broad-daylight-police-are-investigating/">चतरा
में दिनदहाड़े पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी की हत्या से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]
रांची : सीसीएल का ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू, 70 बच्चे ले रहे हैं प्रशिक्षण

Leave a Comment