बोले डॉ सिराजुद्दीन- तालीम से ही विकसित समाज की पूरी हो सकती है कल्पना
Ranchi: इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर सह ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि कुरैश समाज के 100 साल पूरा होने पर सभी मुसलमान, हमारे हिन्दू भाई, इसाई भाई , दलित समाज के भाई शामिल हुए. हमारे समाज में शिक्षा, रोजगार पर लगातार काम किया जा रहा है. प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी की अध्यक्षता में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया, अभियान को सफल बनाने वालों को सम्मानित किया गया अच्छी पहल है. वह ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश संस्थान के 100 वर्ष पूरे होने पर झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के तत्वावधान पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्गार व्यक्त कर रहे थे. रविवार को इसका आयोजन अंजुमन प्लाजा के मौलाना आजाद हॉल में किया गया था. उन्होंने कहा कि झारखंड में स्लॉटर हाउस की सख्त जरूरत है. सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. देश के करीब सभी प्रदेशों में माडर्न स्लॉटर हाउस हैं. उन्होंने कहा कि तालीम के बगैर हम अधूरे हैं, तालीम जरूरी है, अपनी बच्चियों, अपने पूरे घर के माहौल में तालीम लाये. तालीम से ही विकसित समाज की कल्पना पूरी की जा सकती है.
समाज की बेहतरी पर करेंगे कार्य : डॉ महुआ
राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि हमारी पार्टी एवं गठबंधन की सरकार प्रयास कर रही है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचे. समाज की बेहतरी पर कार्य करेंगे. हम व हमारी पार्टी व गठबंधन की सरकार आप के साथ है. नशा मुक्ती बड़ी परेशानी है. इस पर आप लोगों ने बेहतर कार्य किये हैं.
वधशाला की परेशानी को राज्य के मुख्यमंत्री करेंगे दूर, है यकीन : डॉ युसूफ
सिविल कोर्ट मेरठ के अधिवक्ता सह ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं कोर कमेटी सदस्य डॉ युसूफ कुरैशी ने कहा कि समाज टूटने से बचाना है और एकजुटता पर बल देना है, कुरैशियों की जो समस्याएं वधशाला से संबंधित है, उसका हल राजनीतिक द्वार से आसानी से होगी और इसके लिए आप लोग अपने राज्य के मुख्यमंत्री से लगातार प्रयासरत हैं, मुझे उम्मीद है, मुख्यमंत्री इस गंभीर मसले पर उचित निर्णय लेंगे.
शिक्षा पर काम करने की जरूरत : अब्दुल माजिद
नागपुर हाई कोर्ट के अधिवक्ता अब्दुल मजीद कुरैशी ने कहा कि शिक्षा पर काम करने की जरूरत है, जहां स्कूल , मदरसा नहीं हैं वहां पर स्कूल मदरसे स्थापित करें. अगर स्कूल, मदरसे हैं, तो वहां बच्चे पढ़ने जाएं यह सुनिश्चित करायें, समाज में जागरूकता लाएं, हमारी महिलाएं, हमारी बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करें ,उनको किसी तरह की समस्या ना हो यदि कहीं कोई परेशानी होती है तो हमारे संगठन में बात रखें हम इसको पूरा करेंगे.
सभी ने मिल कर किया सफल : मुजीब
प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा कि ऑल ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश संस्थान का 100 साल पूरा हुआ और झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष होने का नाते इस कार्यक्रम को मैंने करने का ठाना और सबसे बड़ी बात है कि जिस तरह से झारखंड के तमाम जिले रांची कांटाटोली, डोरंडा, गुदरी आजाद बस्ती, जमशेदपुर, गुमला, हजारीबाग, जसपुर, लोहरदगा, चाईबासा आदि के कुरैशी समाज के बिरादरी शामिल हुए. मौके पर मो हनीफ कुरैशी मध्यप्रदेश भोपाल अध्यक्ष ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश व कोर कमेटी सदस्य, मुमताज कुरैशी बिहार , राष्ट्रीय महासचिव ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश, शारिक कुरैशी ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश, प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद, कांटाटोली कुरैशी जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष गुलाम गौस कुरैशी, महासचिव परवेज कुरैशी, उपाध्यक्ष अफरोज लड्डन, गुदरी आजाद बस्ती जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष आजाद कुरैशी, एजाज कुरैशी, तौफीक पप्पू ,बाबी, डोरंडा से मंसूर कुरैशी, पूर्व पार्षद संजू सलाउद्दीन, पूर्व पार्षद मो असलम, अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी मुख्तार अहमद, शम्स कमर लड्डन, नौशाद खान, महफुज कुरैशी, मासूक कुरैशी, सद्दाम कुरैशी, अफजल कुरैशी, समीर कुरैशी,आदिल कुरैशी, मो शकील, औरंगजेब खान, नदीम, फरहाद कुरैशी, इकबाल, अकीलुरहाम, नेहाल अहमद, इमरान, एकराम कुरैशी , मुस्तफा कुरैशी, बब्लू, तजमुल, मोइनुद्दीन,राजू साजिद आदि शामिल थे.
मोटरसाइकिल रैली भी निकली
समारोह से पूर्व कांटाटोली टोली कुरैशी मुहल्ला से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. रैली को रांची डीटीओ अखिलेश कुमार , ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी , डीआरसएम मो जमाल अशरफ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर हेलमेट भी बांटे गये. हेलमेट पहन कर निकली रैली को सभी ने सराहा. मौके पर लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद , चुटिया ट्रैफिक थाना प्रभारी इम्तियाज आलम, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री महताब आलम, टीओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज , भीम सिंह समेत ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी शामिल थे.
साथ ही सबसे बड़ी बात यह भी है कि हमारे अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी मुख्तार, बब्लू शहजाद, पूर्व पार्षद असलम, संजू सलौद्दीन, , शाबीर कुरैशी, शकील,साजिद, अकीलुरहाम, एकराम कुरैशी, इमरान, जावेद, लड्डन, ओरेंगजेब, फिरोज, टीकू राम, सभी लोगों ने साथ दिया हमारे साथ चले, जगह जगह पर शिविर लगाकर हमारी रैली की स्वागत किया गया। इसमें न सिर्फ कुरैशी समाज बल्कि मुसलमानों के सभी वर्गों का सहयोग मिला और हमारे हिन्दू भाईयों ने भी इसका स्वागत किया। कांटाटोली से लेकर आजाद बस्ती ,कर्बला चौक ,अंजुमन प्लाजा तक जिस तरह से स्वागत किया गया, यह ऐतिहासिक है। जिला प्रशासन, यातायात पुलिस, स्थानीय थाना लोअर बाजार, खादगढ़ा टीओपी , हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सभी का सहयोग रहा। मंच संचालन मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद ने किया.