Search

रांची: केंद्रीय धूमकुड़िया समिति की बैठक, भवन का उद्घाटन सीएम से कराने का निर्णय

Ranchi: केंद्रीय धूमकुड़िया समिति की रविवार को करम टोली चौक पर बैठक हुई. उपाध्यक्ष विजय टोप्पो ने इसकी अध्यक्षता की. बैठक का संचालन महासचिव अभय भूत कुमार ने किया. बैठक में करम टोली चौक पर तैयार केंद्रीय धूमकुड़िया भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कराने का निर्णय लिया गया. इसके लिए समिति के माध्यम से तिथि तय करने के लिए सीएम सचिवालय को पत्र दिया गया. बताया गया कि इस भवन के सुंदरीकरण, पुस्तकालय और बिजली के बचे कार्यों को पूरा करने की सरकार से मांग की गई है. ताकि यह स्थल आदिवासियों का सांस्कृतिक, धार्मिक, भाषा बौद्धिक ज्ञान और आदिवासियों से संबंधित शोध का केंद्र बिंदु बन सके. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस केंद्रीय धूमकुड़िया में समाज के सभी तबकों के लोगों को सदस्य बनाया जाय. इसे भी पढ़ें- AIMIM">https://lagatar.in/aimim-chief-owaisi-lashed-out-at-bjp-rss-said-india-belongs-to-adivasis-and-dravidians-neither-mine-nor-modi-nor-shah/">AIMIM

चीफ ओवैसी भाजपा-आरएसएस पर बरसे, कहा, भारत आदिवासियों और द्रविड़ों का है, न मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का
धूमकुड़िया का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले. उसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा. बैठक में माधो खलखो, अजय खलखो, अभय भूत कुंवर, सूरज टोप्पो, प्रेम साही मुंडा, बबलू मुंडा, कैलाश मुंडा, पंचम मुंडा, जय सिंह लुखर, विजय टोप्पो, नंदा ओरांव, सुरेश तिग्गा, मोहन तिर्की, ज्योत्सना केरकेट्टा, राधा हेमरोम, विमला हेमरोम, राधा पाहन, सुस्मा तिर्की और समाज के कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-government-has-taken-steps-towards-bringing-uniform-civil-code-committees-are-being-formed-at-the-state-level/">मोदी

सरकार ने Uniform Civil Code लाने की दिशा में कदम बढ़ाये, राज्य स्तर पर कमेटियां बनाई जा रही हैं   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp