Ranchi : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर केंद्रीय सरना समिति के द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक पर लगभग दस हजार पौधों का वितरण किया गया. मंच पर अतिथियों को अंग वस्त्र व वृक्ष देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि धरती की रक्षा करने को हर एक व्यक्ति का दायित्व है ताकि स्वयं व उनकी आनेवाली पीढ़ी भी स्वच्छ वातावरण में सुखद जीवन जी सकें इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है ताकि पर्यावरण संरक्षण को बल मिले और इसी उद्देश्य से समिति हर वर्ष आदिवासी दिवस पर अल्बर्ट एक्का चौक में नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम प्रायोजित करेगी. मुख्य पाहन श्री जगलाल पाहन ने लोगों से अपील कि है कि जिस उद्देश्य से विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया जाता है उसे वास्तविक रूप से आयोजित कर आदिवासियों को अपनी संस्कृत-सभ्यता को संरक्षित करने की आवश्यकता है. महासचिव श्री कृष्ण कांत टोप्पो ने विश्व आदिवासी दिवस के शोभा यात्रा में शामिल लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज का दिन आदिवासियों को संकल्पित होकर अपनी मूलभूत परंपरागत व्यवस्था को संजोने और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने की आवश्यकता है ताकि युगों-युगों तक व्यवस्था कायम रखा जा सके. इसे भी पढ़ें-
बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-asked-nitish-is-rjds-corruption-over-now-why-cheated/">बीजेपी ने नीतीश से पूछा, क्या अब खत्म हो गया राजद का भ्रष्टाचार, क्यों दिया धोखा
अतिथियों ने रखे अपने विचार
सम्मानित अतिथियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, रांची के विधायक चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर, नगर पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश कुमार, डेली मार्केट थाना प्रभारी आलोक कुमार, भारत मुंडा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष एतवा मुंडा, प्रदेश महासचिव ब्रजेंद्र हेमरोम, भीम मुंडा, भाजपा नेता संदीप वर्मा,एसटी एससी ओबिसी मोर्चा से संजय महली, सुरज टोप्पो, बबीता कच्छप, प्रसून मसार, सुरेंद्र लिंडा, सबलू मुंडा, एतवा उरांव, सीटू लोहरा, अशोक मुंडा, शामिल हुए तथा शोभा यात्रा में शामिल लोगों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव अमर मुंडा, अनिल उरांव, मुन्ना लकड़ा, माठू उरांव उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-
धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-department-of-drinking-water-and-sanitation-has-taken-out-restoration-application-will-be-taken-till-august-12/">धनबाद: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने निकाली बहाली, 12 अगस्त तक लिया जाएगा आवेदन [wpse_comments_template]
Leave a Comment