Ranchi: रांची में केंद्रीय सरना समिति की बैठक हुई. यह बैठक सरना टोली हातमा में मुख्य पाहन जगलाल पाहन की अध्यक्षता में हुई. जगलाल पाहन ने कहा कि 4 अप्रैल को पूरे झारखंड में सरहुल महोत्सव मनाया जा रहा है. कहा कि हातमा (सरना टोली) मे शोभायात्रा का उद्गम स्थल है. कहा कि सभी संगठन या समाज के अगुआ विभिन्न मौजा के पाहन पुरोहित उद्गम स्थल पर पूजा करने के बाद ही शोभायात्रा निकालें. बता दें कि 1970 में मुख्य पाहन जगलाल पाहन के पिता मादी पाहन को बाबा कार्तिक उरांव, साधु कुजूर, महादेव उरांव व उमा चरण भगत पहली बार बैलगाड़ी में लेकर शोभायात्रा शुरू किये थे. पाहन ने कहा कि सभी समिति और समाज के प्रतिनिधि भाईचारे के साथ शोभायात्रा निकलें. बताया कि 3 अप्रैल को केकड़ा व मछली पकड़ने का कार्यक्रम होगा. शाम में 7 बजे जल रखाव कार्यक्रम होगा. 4 अप्रैल को 10 बजे पारंपरिक ढंग से पूजा कर 1 बजे केंद्रीय पूजा उद्गम स्थल हातमा (सरना टोली) से शोभायात्रा प्रारंभ होकर रेडियम रोड, बिहार क्लब, अल्बर्ट एक्का चौक और सुजाता चौक होते हुए सिरम टोली सरना स्थल पहुंचेगी. इसे भी पढ़ें- भ्रष्ट">https://lagatar.in/insolvency-law-modi-government-has-become-a-tool-to-save-corrupt-industrialists/">भ्रष्ट
उद्योगपतियों को बचाने का औजार बन गया है मोदी सरकार का दिवालिया कानून केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि सरहुल महोत्सव को विकसित करने के लिए राज्य सरकार अविलंब विशेष पैकेज की व्यवस्था करे. इसे श्रावणी मेले जैसा वृहद बनाया जाए. हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा किया जाए. साथ ही सरहुल महोत्सव में 3 दिनों की ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की जाए. केंद्रीय धूमकुड़िया के अध्यक्ष सुनील टोप्पो ने कहा कि आज शोभायात्रा का उद्गम स्थल हातमा सरना टोली को समाप्त किया जा रहा है. इसलिए हमलोगों को शोभायात्रा के उद्गम स्थल सरना टोली को बचाकर रखना जरुरी है. बैठक में केंद्रीय सरना समिति ने आदिवासी समाज व संगठनों से अपील किया कि शोभायात्रा उद्गम स्थल सरना टोली हातमा से ही पूजा अर्चना करने के बाद निकालें. इसे भी पढ़ें- प्रमोद">https://lagatar.in/pramod-sawant-took-oath-as-the-chief-minister-of-goa-many-ministers-including-prime-minister-modi-were-present/">प्रमोद
सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई मंत्री थे मौजूद [wpse_comments_template]
रांची: सरहुल को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक संपन्न

Leave a Comment