Ranchi: केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) दिल्ली के सदस्य डॉ. आशा लकड़ा से मुलाकात कर केन्द्रीय सरना स्थल सिरम टोली फ्लाईओवर रैम्प को हटाने की मांग का ज्ञापन सौंपा. बैठक के दौरान डॉ.आशा लकड़ा ने आदिवासी समाज की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि यह आदिवासी समाज की धरोहर है और इसे सुरक्षित रखना सभी का कर्तव्य है. उन्होंने जल्द ही इस मुद्दे के समाधान का भरोसा दिलाया.
केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज बीते तीन महीनों से सड़कों पर संघर्ष कर रहा है, लेकिन राज्य सरकार इस पर मौन है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा धार्मिक स्थल के साथ छेड़छाड़ कर आदिवासी समाज को आघात पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि रांची में सरहुल शोभायात्रा का मुख्य उद्गम स्थल सरना टोली हातमा और समापन स्थल सिरमटोली सरना स्थल है. यह आदिवासी समाज के लिए गहरा धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है. यहां सभी धर्मों और समुदायों के लोग मां सरना और सिंगबोंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. इस मौके पर महासचिव महादेव टोप्पो, चडरी सरना समिति के प्रधान महासचिव सुरेंद्र लिंडा, झारखंड आंदोलनकारी कुमोद कुमार वर्मा, संकुतला टोप्पो, सुमन लिंडा समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कहा, ऐसा कानून बने, जो दलितों-आदिवासियों की आवश्यकताओं पर लक्षित हो