Search

रांची: चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पर्यटन निदेशालय के प्रबंध निदेशक के साथ की बैठक, दिये सुझाव

Ranchi: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने राज्य के पर्यटन विकास के मुद्दे पर चर्चा के लिए गुरूवार को पर्यटन निदेशालय के प्रबंध निदेशक अंजनेयेलु डोडे के साथ बैठक की. चैंबर ने पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से पर्यटन नीति 2020 की तरीफ की. चैंबर महासचिव राहुल मारू ने कहा कि नयी पर्यटन नीति में निवेशकों को प्रोत्साहित करने की योजना से व्यवसायी उत्साहित हैं. कहा कि पर्यटन नीति 2020 में निवेशकों के लिए सब्सिडी सहित अन्य इंसेटिव देने के प्रावधानों की जानकारी के लिए विभाग चैंबर भवन में स्टेकहोल्डर्स के बीच कार्यशाला का आयोजन कराये. ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी इस नीति के प्रति जागरूक हो सकें. चैंबर के टूरिज्म उपसमिति चेयरमेन शैलेष अग्रवाल ने कहा कि राज्य में पर्यटन वाहनों के निबंधन का अलग कानून बनाया जाए. उन वाहनों का अधिग्रहण किसी भी सरकारी कार्यों के लिए नहीं किया जाए. राज्य में कई पुरानी हवेलियां हैं, जिन्हें राजस्थान की शैली पर होटलों में बदला जा सकता है. पर्यटन विभाग को इस दिशा में कारगर प्रयास करने की आवश्यकता है. देखें विडीयो-

प्रबंध निदेशक ने दिया आश्वासन

चैंबर द्वारा बताये गये समस्त बिंदुओं पर प्रबंध निदेशक डोडे ने आश्वासन दिया. साथ ही चैंबर के प्रस्ताव, बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से बाबा बैद्यनाथधाम के लिए सीधी विमान सेवा (एक दिन में जाने व आने) शुरू करने के सुझाव पर भी सहमति जताई. कहा कि पूर्व में चैंबर और पर्यटन विभाग द्वारा आरंभ की गई इस सेवा को पुनः आरंभ करने की दिशा में पहल की जायेगी. चैंबर द्वारा कहा गया कि इस सेवा के आरंभ होने से काफी संख्या में राज्यवासी देवघर की यात्रा आसानी से कर सकेंगे. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/ministers-and-leaders-who-came-to-inaugurate-disregarded-palamu-administrations-order-to-hold-a-fair/26328/">पलामू

प्रशासन के मेला स्थिगित करने के आदेश की अवहेलना, उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री और नेता

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp