: याद किये गये महान क्रांतिकारी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी श्री मिश्र ने कहा कि आसमान में सितारों को छूने की आप कोशिश करेंगे तो चांद को छूना आपके लिए आसान होगा. इसलिए हमेशा लक्ष्य ऊंचा रखें ताकि सफलता की ख्वाहिश जो आपके मन में है, वह हकीकत में तब्दील हो सके. कामयाबी सिर्फ सोंचने से नहीं बल्कि उसे पूरा करने के लिए जुनून, जज़्बा और साहस की आवश्यकता है, जिसे सभी विद्यार्थियों को अपने आप में विकसित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं उन्हें मेरी और चाणक्य परिवार की ओर से बधाई, लेकिन जो कुछ अंकों से चूक गए हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि असफलता को चुनौती के रूप में लेने की जरूरत है.
alt="रांची : चाणक्य आइएएस एकेडमी ने जेपीएससी में 50 से अधिक सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित किया" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें-मोदी">https://lagatar.in/presidential-candidate-draupadi-murmu-meets-modi-and-shah/">मोदी
और शाह से मिलीं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू इस संदर्भ में उन्होंने हरिवंश राय बच्चन का उल्लेख किया और कहा कि हरिवंश राय बच्चन ने कहा था कि असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गयी, देखो और सुधार करो. इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व चाणक्य आइएएस एकेडमी के फाउंडर चेयरमैन एके मिश्रा, संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा, एकेडमिक हेड अनवर हुसैन, राजेन्द्र तिवारी और सुनिल जायसवाल ने दीप जलाकर सम्मान समारोह की शुरुआत की. इसे भी पढ़ें-25">https://lagatar.in/jmm-mlas-and-mps-meeting-on-june-25-presidential-election-may-be-discussed/">25
जून को जेएमएम विधायकों और सांसदों की बैठक, राष्ट्रपति चुनाव पर हो सकती है चर्चा
alt="" width="600" height="400" /> स्वागत भाषण के दौरान संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता सही दिशा में नियमित परिश्रम, समय का सदुपयोग और उचित मार्गदर्शन से मिलता है, जिसे सभी विद्यार्थियों को ज़ेहन में रखने और उस पर अमल करने की जरूरत है. वहीं चाणक्य आइएएस एकेडमी में तैयारी कर छठा जेपीएससी में रैंक एक हासिल कर डीएसपी बने प्रदीप प्रणव ने एके मिश्रा, विनय मिश्रा और जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जेपीएससी और यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सफलता के कई जरुरी टिप्स दिए. इस कार्यक्रम में संस्थान में तैयारी कर 7वीं से 10वीं जेपीएससी में सफल अभ्यर्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने संस्थान के झारखंड हेड अभिनव मिश्रा की सरहनीय भूमिका रही. [wpse_comments_template]

Leave a Comment