Ranchi: गुरुनानक भवन, रातू रोड में शुक्रवार को प्रशिक्षिका चांद नागपाल ने बहावलपुरी पंजाबी समाज के लोगों को योगाभ्यास कराया. सत्र सुबह छह से आठ बजे तक चला. इस बीच चांद ने लोगों को प्राणायाम, कपालभांति, भ्रामरी प्रणाम,अनुलोम- विलोम के साथ सूर्य नमस्कार के फायदे भी बताये. यहां समाज की ओर से चार दिनी योग शिविर लगाया गया था. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इसका समापन हुआ. अध्यक्ष ललित किंगर, कवलजीत मिढ्ढा,मोहन खीरबाट,सुरजीत मुंजाल,जितेंद्र मुंजाल,वासुदेव मनुजा,अशोक काठपाल,ज्योति मिढ्ढा,पिंकी तलेजा,ज्योति मुंजाल,रेखा मुंजाल,इंदु पपनेजा,किरण गेरा,पुष्पा पपनेजा,किरण अरोड़ा,नीलू मनुजा,सोनिया गिरधर,सविता मुंजाल,सोनिया मुंजाल,अनु दीवान,बिंदर काठपाल,पुष्पा खीरबाट एवं रश्मि अरोड़ा के अलावा अन्य लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-sunil-accused-of-sexual-exploitation-on-the-pretext-of-marriage-found-guilty/">रांची
: शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोपी सुनील दोषी करार [wpse_comments_template]
रांची : गुरुनानक भवन में चांद नागपाल ने कराया योगाभ्यास

Leave a Comment