Ranchi : 10 जुलाई को होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के कारण रांची में यातायात व्यवस्था बदलाव किए गए हैं. होटल रेडिसन ब्लू में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. इस वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए रांची शहर की यातायात व्यवस्था में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध
10 जुलाई को सुबह छह बजे से रात दस बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश और परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. छोटे मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश और परिचालन दो पालियों में वर्जित रहेगा, जिनमें सुबह आठ बजे से सुबह 11 बजे तक और शाम चार बजे से रात सात बजे तक.
ऑटो रिक्शा परिचालन में किया गया बदलाव
10 जुलाई सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो रिक्शा का प्रवेश और परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. बिग बाजार चौक, रांची से कडरू ब्रिज के नीचे चौक तक (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़कर) सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा. यह प्रतिबंध विशेष रूप से वीवीआईपी काफिले की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है. आवश्यकतानुसार, अन्य मार्गों को भी कम समय के लिए डायवर्ट या रोका जा सकता है. जनता से अनुरोध है कि वे यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए इन बदलावों को ध्यान में रखें.