Search

रांची : 700 ग्राम अफीम के साथ चतरा का तस्कर गिरफ्तार

Ranchi : नशा कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पंडरा ओपी की पुलिस ने आईटीआई बस स्टैंड से गुड्डू कुमार यादव को 700 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. युवक कमर में अफीम लपेट कर बस पकड़ने आईटीआई बस स्टैंड जा रहा था. इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गुड्डू मूल रूप से चतरा जिले के जोरी थाना स्थित सैलया पोतसिया गांव का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें – मच्छर">https://lagatar.in/center-should-supply-anopheles-culicifacies-there-is-no-effect-of-ddt-in-killing-mosquitoes/">मच्छर

मारने में डीडीटी कारगर नहीं, एनोफेलीज कुलिसिफेसीज की आपूर्ति करे केंद्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp