-पानीफल 100, शरीफा 100, आवला 100, सेब 100, नारयल 100 रु जोड़ा, पनौरा 400 केजी बिक रहा है
Rehan Ahmed
Ranchi: महापर्व छठ को लेकर राजधानी में तैयारी तेज हो गई है. जहां छठ घाटों को चकाचक किया गया है. नदी, डैम, तालाबों को स्वच्छ किया गया है, वहीं राजधानी में छठ बाजार में सज धज कर तैयार हो गये हैं. महापर्व के मौके पर राजधानी के जिला स्कूल मैदान में वर्षों से तीन दिवसीय बाजार सजता आ रहा है. यहां 250 से 300 लोग गांव, प्रखंड, पंचायात, ब्लॉक के लोग अपनी दुकाने लगाने पहुंचते हैं. मंगलवार से दुकान लग गई है. खरीदार भी पहुंचने लगे हैं. इस बाजार में हिंदु, मुस्लिम, आदिवासी सभी वर्ग समुदाय के लोगों ने आस्था के महापर्व छठ पर अपनी दुकानों को सजाया है.
8 साल से इरबा के इम्तियाज छठ बाजार में सजाते हैं फल की दुकान
इरबा के मो इम्तयाज ने कहा कि यहां पिछले 8 साल से अपनी दुकान छठ के मौके पर लगा रहा हूं. आरंभिक काल में महज 5 से 10 हजार रुपये की छोटी राशि से दुकान लगा लेता था. आज 50 हजार की पूंजि से दुकान लगाया हूं. तीन के बाजार में ऊपर वाले की दुआ से कारोबार हो जाता है. उसके तो सालो भर फल का कारोबार कर घर परिवार का गुजारा करते हैं. वहीं छठ बाजार में कांके, मांडर, रातू, ओरमांझी, डोरंडा, पूंदाग, धुर्वा, ढीपाटोली, रांची, मोरहाबादी, नामकुम, लोवाडी, डोरंडा, आदि क्षेत्र के 300 लोगों ने सजाया है दुकान. इसके अलावा राजधानी के हरमू बाजार, डोरंडा बाजार, मोरहाबादी, बरियातु, कडरु, चुटिया, हटिया, धुर्वा, पंडरा, लालपूर, कांटा टोली, अरगोड़ा, कोकर, धुर्वा, हटिया आदि क्षेत्रों में भी दुकान सजाया गया है.
छठ के फल दर प्रति किलो
पानीफल- 80 रु
शरीफा- 100 रु
आंवला- 100 रु
शकरकंद- 80 रु
पनौरा- 400 रु
कबरंगा- 300 रु
मूली- 80-100 रु
डंभा- 100 रु जोड़ा
नारीयल सूखा-70-80 रु जोड़ा
गाजर- 100 रु
हलदी कच्चा- 50 रु
मोमफली- 100 रु
सेब- 100-150 रु
सेब पेटी- 500-850 रु
संतरा- 60 रु
संतरा पेटी- 250-400 रु
अनानास- 70 रु पीस
केला दर्जन- 60 रु
केला कांदी- 500-800 रु
गन्ना- 40-60 रु पीस
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, भव्य स्वागत, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किये, तेलंगाना रवाना होंगे
Leave a Reply