Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज मोरहाबादी मैदान में आयोजित दशहरा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर रावण का पुतला फूंका. इस अवसर पर उन्होंने राज्यवासियों को दशहरा की हार्दिक बधाई दी और भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया. पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा का त्योहार असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. भगवान राम के जीवन से हमें कई सीख मिलती है. हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए. उन्होंने कहा कि रावण दहन का यह कार्यक्रम हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है.
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रांची के विधायक सीपी सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर श्संजीव विजयवर्गीय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. कलाकारों ने भगवान राम, लक्ष्मण और सीता माता के रूप धारण कर लोगों का मन मोह लिया. आतिशबाजी का मनमोहक नजारा भी देखने को मिला.