Ranchi: रेड सी इंटरनेशनल स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता हुई. जिसमें आसपास के अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले तथा शिक्षा से वंचित स्लम क्षत्रे के बच्चों ने भी भाग लिया. प्रतियोगिता में ग्रुप ए (3-4 वर्ष), ग्रुप बी (5-6 वर्ष) एवं ग्रुप सी (7-8 वर्ष) के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने रंगों के मेल से कैनवस को नये रूप में गढ़ा. जिसे सभी ने सराहा. प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरस्कार के साथ नकद राशि व सम्मान दिया गया. प्रथम को 1000 रु, द्वितीय 700 व तृतीय विजेता को 500 रु दिये गये. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पेंटर आर्टिस्ट डॉ जाकिर हुसैन, प्रधानाध्यापिका सोनी सितारा केरकेट्टा, ब्रांच के इंचार्ज अली ज़ुबैरी ने बच्चों को सम्मानित किया.
प्रधानाध्यापिका सोनी ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को पठन-पाठन व किताब कॉपी से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करते हैं. आज की यह प्रतियोगिता न केवल बच्चों की क्रिएटिविटी, कला, काल्पनिक सोच को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनी, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के जज़्बे को भी बढ़ावा दिया है. सफल बनाने में निजामुद्दीन ज़ुबैरी, तनवीर अहमद, अली ज़ुबैरी, तमन्ना, खुशनुमा, सादिया, सना, किरन, कुलसुम, नीलू, सदफ, कशिश, मनौवर, शशी, अतिका, नाज, चंदा, सजरा आदि शिक्षकों का अहम योगदान रहा.
विजेता बच्चे, ग्रुप ए : प्रथम अनाबिया एजाज, द्वितीय अजान कुरैशी, तृतीय मो अरीस.
ग्रुप बी : प्रथम आयशा अलीफिया, द्वितीय अलायेका फातिमा, तृतीय आयशा हुमैरा.
ग्रुप सी : प्रथम अक्शा परवीन, द्वितीय सिदरा एजाज, तृतीय मो सुफियान.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली विस चुनाव : केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली सीट से नामांकन भरा…आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3