Search

रांची: बाल गोपाल प्रतियोगिता में बच्चों का जलवा, शनिवार को दही हांडी प्रतियोगिता

Ranchi: मेन रोड श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति ने शुक्रवार को बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया वहीं शनिवार को दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता होगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद रहेंगे. बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में समिति के संरक्षक संजय सेठ, सी पी सिंह, अध्यक्ष मुंकेश काबरा, जवाहर तनेजा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बाल गोपाल के वेश में मोहित कर रहे थे बच्चे

झांकी प्रतियोगिता में मुख्य रूप से बच्चे और बच्चियों ने भाग लिया. कृष्ण के बाल रूप के दर्शन करने लोग पहुंचे. बच्चे बांसुरी और बाल गोपाल के वेशभूषा में काफी आकर्षक लग रहे थे. झांकी में 1 महीने से 12 वर्ष तक के राधा कृष्ण रूप में बच्चे शामिल हुए. 50 बच्चे व 40 बच्चियों ने झांकी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/5-pairs-of-trains-including-secunderabad-darbhanga-express-running-through-dhanbad-canceled-till-30/">धनबाद

से होकर चलने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस सहित 5 जोड़ी ट्रेनें 30 तक रद्द

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, विधायक सी पी सिंह, अध्यक्ष मुकेश काबरा महासचिव जवाहर तनेजा, रमेंद्र कुमार,  मिडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, संजय जायसवाल, राम बांगड़, राज वर्मा, भीषम सिंह, ललन श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, नीरज चौधरी, कंवलजीत सिंह संटी, सतेंद्र सिंह, मुकेश मुक्ता, रविन्द्र मोदी, अशोक पुरोहित, संतोष सेठ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं रांची की धार्मिक व सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी समर्पण शाखा, जैन समाज, श्री महेशवरी सभा, श्री ब्राह्मण सभा, श्री अग्रवाल सभा, श्री मारवाड़ी सहायक समिति, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, श्री श्याम मंडल, श्री श्याम मित्र मंडल, श्री हनुमान मंडल, पंजाबी हिंदू बिरादरी, मेन रोड दुकानदार समिति, लालपुर दुकानदार समिति, F J C C I, झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, नागरमल मोदी सेवा सदन ने इसका आयोजन किया. इसे भी पढ़ें-साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-civil-surgeon-inspected-new-sadar-hospital-reprimanded-for-finding-flaws/">साहिबगंज

: सिविल सर्जन ने नया सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगाई फटकार

पुरूष गोविंदा को 71 महिला गोविंदा को 51 हजार मिलेंगे

दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा को प्रथम पुरस्कार के लिए 71 हजार रुपये जबकि महिला गोविंदा को प्रथम पुरस्कार के लिए 51 हजार रूपये दिये जायेंगे. का वितरण किया जाएगा. दही हांड़ी फोड़ो प्रतियोगिता के साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp