Ranchi : रांची जिले में चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 अप्रैल 2025 (रविवार) को ली जाएगी. यह परीक्षा जिले के 15 अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर एक साथ आयोजित की जाएगी.
इससे जुड़ी जानकारी जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रांची की तरफ से दी गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 16 अप्रैल से ही जिला की वेबसाइट https://ranchi.nic.in पर उपलब्ध हैं.
उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और पद का नाम भरकर OTP के ज़रिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परीक्षा से पहले अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी लेने की सलाह दी है.
ताकि परीक्षा वाले दिन कोई परेशानी न हो. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.केंद्र में मोबाइल फोन सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा