Ranchi: ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट, झारखंड प्रदेश की ओर से रांची जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा गया. यह ज्ञापन प्रदेश महासचिव प्रवीण कच्छप एवं प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण डुंगडुंग के नेतृत्व में दिया गया. यह ज्ञापन डीसी समेत अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), नगर निगम अपर प्रशासक एवं महाप्रबंधक, रांची विद्युत एरिया बोर्ड को सौंपा गया. इसका उद्देश्य आने वाले ईसाई पर्व पुण्य बृहस्पतिवार (17 अप्रैल), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) एवं ईस्टर (20 अप्रैल) के अवसर पर शहर में स्वच्छता, सुरक्षा, ट्रैफिक रूट डायवर्जन एवं विधि-व्यवस्था को सुनिश्चित कराना है. कार्यक्रमों की तिथि एवं समय 17 अप्रैल 2025 (पुण्य बृहस्पतिवार):शाम छह बजे से 18 अप्रैल 2025 (गुड फ्राइडे) शाम 4:30 बजे से 19 अप्रैल 2025: रात्रि 10:30 बजे से 20 अप्रैल 2025 (ईस्टर) सुबह एक बजे से विशेष व्यवस्थाएं इन चर्चों में होंगे विशेष कार्यक्रम रांची के प्रमुख चर्चों-जैसे संत मारिया महागिरजा कैथोलिक चर्च, लेडी ऑफ लूर्द चर्च (सामलोंग), ऑल सेंट्स चर्च (डोरंडा), क्राइस्ट द किंग चर्च (कांके) एवं अन्य गिरजाघरों में 17 अप्रैल से ही साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था एवं सुरक्षा की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई है. वहीं CNI कब्रिस्तान, सिरमटोली एवं GEL कब्रिस्तान में 20 अप्रैल को सुबह से विधि व्यवस्था एवं ट्रैफिक डायवर्जन के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित की मांग की गई है. इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान">https://lagatar.in/earthquake-of-5-9-magnitude-hits-afghanistan-earth-quakes-in-many-countries-including-indias-jk-and-delhi/">अफगानिस्तान
में 5.9 तीव्रता का आया भूकंप, भारत के J&K व दिल्ली समेत कई देशों की हिली धरती
रांची: क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट ने गुड फ्राइडे व ईस्टर को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment