रांचीः बेथेसदा बालिका मध्य विद्यालय में क्रिसमस गैदरिंग
Ranchi: बेथेसदा बालिका मध्य विद्यालय में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. सबसे पहले प्रार्थना की गई, फिर कार्यक्रम का शुभारंभ प्राची और खुश्बु द्वारा प्रस्तुत वंदना नृत्य से हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या समिला खलखो ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जीईएल चर्च के महासचिव ईश्वरदत्त कंडुलना, सीआरसी सचिव अटल ईराद खेस, उप सचिव सुलेमान कंडुलना, सुदेश तिर्की, राइट रेव्ह जॉनसन लकड़ा, और डॉ. आसीसन तिडु शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान, जीईएल चर्च के महासचिव ईश्वरदत्त कंडुलना ने क्रिसमस का संदेश देते हुए कहा कि परमेश्वर का आगमन होने वाला है. हमें इसकी तैयारी करनी चाहिए. यह यीशु का धरती पर आगमन पापों से छुटकारा दिलाने के लिए होगा. बच्चों ने इस अवसर पर मुंडारी, संथाली और कुडुख नृत्य प्रस्तुत किए. केजी कक्षाओं की छात्राओं ने सामूहिक रूप से `मेरी क्रिसमस` और `जिंगल बेल्स कितना सुहाना` के गीतों पर शानदार नृत्य किया. वहीं, छठी कक्षा की छात्राओं ने `माता मरियम`, `युसुफ`, `स्वर्गदूत`, `सराय मंत्री` और `गढ़ेरिया` पर एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि यीशु का धरती पर आना कितना महत्वपूर्ण है.

Leave a Comment