Ranchi: संत अलोइसियूस इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. मुख्य अतिथि आर्च बिशप विंसेंट आइंद मौजूद थे. इस मौके पर क्रिसमस केक काटा, चरनी की आशीष की और सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. पवित्र चरनी की आशीष एवं मिस्सा बलिदान से कार्यक्रम की शुरूआत किया.
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि माता मरियम ने प्रभु का संदेश एलिजाबेथ को दिया. सिर्फ़ अपने वचनों से नहीं बल्कि उसके साथ रह कर उसकी मदद और सहायता से ख़ुशी साझा किया. ऐसे ही खुशी क्रिसमस एक दूसरे को जरूरतमंद की सहायता कर ख़ुशी साझा करना चाहिए. इसके बाद भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई. बच्चों, और शिक्षकों की यीशु मसीह का गीत प्रस्तुति किया गया. मौके पर ब्रदर अलफोंस, ब्रदर क्लेमेंट, फादर असीम मिंज, विद्यालय के शिक्षक एवं ख्रीस्तीय समुदाय के विद्यार्थी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली शराब नीति : LG ने ईडी को अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी…