Search

रांची : क्रिसमस बाजार फीका, चाइनिज सामान बैन, इसलिए सजावट की चीजें महंगी

Ranchi :  दो वर्षों बाद गिरजाघरों और ईसाई संस्थानों के अलावा सड़कों और बाजार में क्रिसमस की भीड़ और उत्साह देखी जा रही है. कोविड काल से पूर्व क्रिसमस से एक सप्ताह पहले से ही बाजार में भीड़ लगनी शुरू हो जाती थी. हर ओर साज-सज्जा के सामानों से बाजार गुलजार और रंग-बिरंगा दिखता था. क्रिसमस ट्री, स्टार, रीत, गिफ्ट बॉक्स, हैंगिंग बेल, घंटी, क्रिसमस कैप, मसीह की मूर्तियां, सैंटा क्लॉज आदि सभी को आकर्षिक करते थे. पर कोविड का प्रकोप इस त्योहार से भी अछूता नहीं रहा. गैदरिंग और सेलिब्रेशन में तो छूट दे दी गयी, पर क्रिसमस कारोबार अब भी फीका है. बाजार में भीड़ तो है पर लोग केवल जरूरी सामन ही खरीद रहे हैं. कारोबारियों का कहना है कि अभी मार्केट काफी खराब है. अभी तक पिछले वर्ष से भी कम बिक्री हुई है. पर कोविड संक्रमण कम से हम उम्मीद करते हैं कि अंतिम दो दिनों में अच्छी बिक्री हो सकती है.

केवल रोजमर्रा के लिए जरूरी चीजों पर ही खर्च कर रहे लोग

पुरुलिया रोड में कई वर्षों से क्रिसमस का काफी बड़ा बाजार लगता है. कई जगहों से व्यापारी यहां साज-सजावट के सामान, चरनी, मूर्तियां, क्रिसमस ट्री, पटाखों के स्टॉल लगाते हैं. इस वर्ष भी बाजार सजकर तैयार है. व्यापारियों का कहना है कि इस वर्ष मार्केट काफी खराब है. कोरोना ने लोगों को आर्थिक रूप से काफी गहरा चोट दिया है. वे अब केवल रोजमर्रा के लिए जरूरी चीजों पर ही खर्च कर रहे हैं. साज-सजावट की चीजों में लोग अधिक खर्च नहीं कर रहे.

चाइनिज सामान बैन होने से लगभग 20 प्रतिशत बाजार हुआ महंगा

वहीं चरनी वाले भी कोविड को देखते हुए इस बार कम सामान ही लाये हैं. पहले जहां व्यापारी एक- महीने में 100 से अधिक चरनी बनाते थे,  इस वर्ष उन्होंने 70-80 चरनी ही बनाया है. इसके साथ ही महंगाई बढ़ने से भी मार्केट थोड़ा कम है. पिछले वर्ष के मुकाबले कई चीजों में लगभग 20 प्रतिशत महंगाई बढ़ी है. इसका कारण यह भी है कि इस बार थोक मार्केट में सामान कम है. क्योंकि चाइनिज सामान बैन है और पहले अधिकांश सामान चाइना से ही आते थे.

जानिए किस आइटम का क्या है रेट

  1. बेल – 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक
  2. स्टार – 20 रुपये से लेकर 300 रुपये तक
  3. गिफ्ट बॉक्स – 50 – 500 रुपये
  4. चरनी – 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक
  5. मूर्तियां – 200 – 1000 रुपये
  6. क्रिसमस ट्री सजाने के लिए आइटम्स – 60 – 300 रुपये
  7. क्रिसमस ट्री – 50 – 10,000 रुपये
  8. हैंगिंग बेल – 100 – 500 रुपये
  9. रीत – 50 – 500 रुपये
  10. स्टेंसिल – 50 – 80 रुपये
  11. लाइट्स – 50 – 200 रुपये
  12. कैप – 20 – 80 रुपये
  13. सैंटा ड्रेस – 300 – 1000 रुपये
  14. क्रिसमस स्टीकर – 10 – 100 रुपये तक
  15. हेयर बैंड – 50 रुपये
  16. सैंटा गोगल्स – 80 रुपये
इसे भी पढ़ें – शीतकालीन">https://lagatar.in/government-may-bring-an-ordinance-on-tribal-university-on-the-last-day-of-winter-session/">शीतकालीन

सत्र के अंतिम दिन जनजाति विश्वविद्यालय पर सरकार ला सकती है अध्यादेश !
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp