इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-10-patients-operated-in-free-cataract-camp/">देवघर
: नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर में 10 मरीजों के ऑपरेशन
ख्रीस्त चर्च के बाहर की सजावट आकर्षण का केन्द्र
alt="" width="1600" height="736" /> जीईएल कलीसिया के ख्रीस्त गिरजाघर में इस बार चर्च के अंदर कम सजावट की गयी है. पर चर्च का बाहरी परिसर को काफी आकर्षित तरीके से सजाया गया है. गिरजाघर के चारों ओर लाइटें लगायीं गयीं हैं. वहीं कोविड को देखते हुए पूरे चर्च परिसर में लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाईं गयी हैं. बेदी को काफी आकर्षित बनाया गया है. चर्च के मुख्य द्वार पर स्टार लगाए गए हैं. बेंचों पर लाल फूल और बेल्स लगाए गए हैं. यीशु के जन्मपर्व के लिए विशेष आराधना देर रात 11 बजे से की जाएगी. इसमें आराधना का संचालन एन गुड़िया करेंगे, वहीं उपदेश एजे भेंगेरा देंगे. वहीं 25 दिसंबर को सुबह 6:30 बजे यूथ सर्विस होगा. इसमें आराधना रेव्ह ए टेटे और उपदेश मॉडरेटर जोहान डांग और बिशप जॉनसन लकड़ा देंगे. इसके बाद सुबह 10 बजे से और शाम 5 बजे से इस विशेष दिन का आराधना किया जाएगा. इसके अलावा कलीसिया के कडरू और सामलोंग चर्च में भी आराधनाएं होगीं. इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/the-girls-team-of-east-singhbhum-reached-the-finals-of-the-chief-ministers-invitational-football-competition/">मुख्यमंत्री
आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची पूर्वी सिंहभूम की बालिका टीम
1600 लोग एक-साथ कर सकेंगें प्रार्थना
alt="" width="600" height="400" /> सीएनआई कलीसिया के संत पॉल चर्च को क्रिसमस पर समुद्र के थीम पर सजाया गया है. पूरे चर्च को नीले कपड़े और इसमें समुद्री जीवों के चित्र के साथ सजाया गया है. जहां चर्च के अंदर सजावट काफी आकर्षित है,वहीं बाहर की सजावट कम रखी गयी हैं. चर्च में एक साथ 400 लोगों के बैठने की जगह है, पर कोविड को देखते हुए 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. वहीं दो वर्षों बाद बड़ी संख्या में विश्वासी इस पर्व को मना रहे हैं, इसे देखते हुए चर्च परिसर में 1600 लोगों को बैठने की व्यवस्था की गयी है. विशेष दिन के लिए चर्च में 4 आराधनाएं होगीं. 24 दिसंबर को रात्रि 11:30 बजे विश्वासी आराधना करते हुए यीशु का जन्म पर्व मनाएंगे. अराधना संचालन छोटानागपुर डायसिस के बिशप बीबी बास्के करेंगें. वहीं 25 दिसंबर को सुबह 6:15 से होने वाले आराधना का संचालन रेव्ह जीवन मसीह टोपनो और संदेश रेव्ह शमूएल भुईया देंगे. इसके बाद 10:45 में होने वाले आराधना का भी संचालन रेव्ह टोपनो करेंगे, वहीं पुरोहित संजय तिग्गा संदेश देंगे. हिंदी सर्विस के अलावा चर्च में इंग्लिश इंग्लिश सर्विस भी होगी जो 25 दिसंबर को सुबह 8:45 में होगीं. इसे भी पढ़ें-ख्रीस्त">https://lagatar.in/this-time-3000-believers-will-be-able-to-attend-christmas-worship-together-in-christ-church/">ख्रीस्त
गिरजाघर में इस बार 3000 विश्वासी एक साथ क्रिसमस आराधना में हो पाएंगें शामिल
गरीबों की मदद पर फोकस
alt="" width="600" height="400" /> संत मारिया गिरजाघर में कोरोना को देखते हुए इस वर्ष भी सादगी के साथ क्रिसमस मनाने पर जोर दिया जा रहा है. रांची महाधर्मप्रांत के तहत आने वाले सभी चर्चों में निम्न साज-सज्जा के साथ केवल चरनी को विशेष बनाया गया है. संत मारिया गिरजाघर में रात 10:30 बजे से यीशु का जन्म पर्व मनाया जाएगा. पर्व पर मिस्सा का संचालन आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो करेंगें. वहीं 25 दिसंबर को सुबह 5, 6.30 और 7.30 बजे से मिस्सा किया जाएगा. इसके बाद 26 दिसंबर को महाधर्मप्रांत इसकी खुशी गरीबों के साथ मनाएगें. गरीब जिनके पास रोजगार के साधन नहीं हैं, उनके बीच 20 रिक्शा और महिलाओं के बीच 32 सिलाई मशीन बांटेंगे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment