Ranchi: 96.02 लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है. सीआईडी की साइबर सेल ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए कोलकाता, ठाणे और रांची से तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें पाल प्रदीप मनीराम, अजय कुमार और एक महिला साइबर अपराधी शामिल है. इनके पास से छह मोबाइल, छह सिम कार्ड समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें – चक्रधरपुर: कृषि विभाग का अधिकारी बता मुड़ियादल के किसान से ठगे 60 हजार रुपये
क्या है मामला
सीआईडी के रांची साइबर क्राइम थाना (काण्ड संख्या 135/2024) पीड़ित संजीव कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था. दर्ज कराए गए शिकायत में पीड़ित ने कहा था कि साइबर अपराधी ने उनसे व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया था और राशि निवेश करने का प्रलोभन दिया. पीड़ित के व्हाट्सएप पर लिंक https:/poemsvip.vip के जरिए निवेश करते हुए 10 गुणा करने का प्रलोभन दिया.
व्हाट्सएप पर भेजे गये लिंक के माध्यम से निवेश करवाने के लिये पीड़ित को विभिन्न बैंक खाताओं में पैसे डालने को कहा गया. पीड़ित ने 96.2 लाख जमा किया. मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि पीड़ित को भेजे गये Website https:/poemsvip.vip फर्जी है. जिसका आईपी एड्रेस अलीबाबा क्लाउड चायना है. घटना में उपयोग कॉरपोरेट अकाउंट के ट्रांजेक्शन के आईपी का सर्वर जापान, हॉन्गकॉन्ग में पाया गया. आरोपी के पास से इस्तेमाल किए गये 15 अलग-अलग बैंक खातों के कॉपोरेट इंटरनेट बैंकिंग सहित कई आपत्तिजनक सबूत पुलिस को मिले हैं.
इसे भी पढ़ें –बिहार : तेजस्वी यादव ने दावा किया, कहा, INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर तुरंत 30 लाख नौकरियां देंगे
Leave a Reply