Ranchi : सीआईडी क्रिप्टोकरेंसी पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन करेगा. आईटीएस रांची में पांच अगस्त को यह आयोजन किया जाएगा. यह प्रशिक्षण झारखंड पुलिस के सभी रैंकों के लिए पुलिसकर्मियों के लिए होगा. हालांकि लाइव सत्र में भाग लेने के लिए पुलिसकर्मियों के पास अपना निजी लैपटॉप होना चाहिए. सीआइडी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आईटी और कंप्यूटर का ज्ञान और साइबर अपराध जांच का कुछ अनुभव रखने वाले युवा अधिकारियों (एएसपी, डीएसपी, एसआई और कांस्टेबल) को बहुत फायदा होगा. इसे भी पढ़ें -विष्णु">https://lagatar.in/vishnu-aggarwal-and-chhavi-ranjan-used-to-talk-through-whatsapp-and-facetime-confidential-documents-were-also-transacted/">विष्णु
अग्रवाल और छवि रंजन व्हाट्सप और फेसटाइम के जरिए करते थे बात, गोपनीय दस्तावेजों का भी होता था लेनदेन [wpse_comments_template]
रांची: CID 5 अगस्त को करेगा क्रिप्टोकरेंसी पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन

Leave a Comment