Search

रांची : सिनेमा हॉल के कर्मचारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Ranchi : सिनेमा हॉल के कर्मचारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने की सूचना है. यह मामला लालपुर थाना क्षेत्र का है. गुरुवार देर रात पैंटालून के सामने वाली गली में रेंट पर रहने वाले रजत कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. रजत रांची में एक सिनेमा हॉल में में कार्यरत था.

दोनों हाथ आगे की तरफ गमछे से बंधे हुए थे

रजत कुमार के दोनों हाथ आगे की तरफ गमछे से बंधे हुए थे. इसलिए पुलिस के हर पहलू से जांच कर रही है. रजत के परिजनों ने भी पुलिस से इस मामले में जांच की मांग की है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि खिड़की से देखने पर रजत फंदे पर झूलता हुआ दिखा था. मौके पर उसके दोस्त पहुंचे और उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. उसके दोस्तों ने दरवाजा तोड़ दिया और उसे नीचे उतारा.

कमरे से बाहर निकलने का कोई दूसरा दरवाजा नहीं है

हालांकि तब तक रजत की मौत हो चुकी थी. घर की चाबी भी रजत के पॉकेट से बरामद की गयी है. कमरे से बाहर निकलने का कोई दूसरा दरवाजा भी नहीं है. पुलिस के अनुसार कई लोग अपने हाथ को गमछे से बांधकर सुसाइड करने की कोशिश करते हैं, ऐसा पहले भी हो चुका है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp