Shruti Prakash
Ranchi: भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद, नई दिल्ली ने रविवार को आईएससी कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया हैं. परिणाम cisce.org वेबसाइट पर उपलब्ध है. छात्र इस बार एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईसीएसई, आईएससी परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपना सात अंकों का रोल कोड 09248082883 पर भेजना होगा. जिससे उन्हें अपना रिजल्ट पता चलेगा.
पास करने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक जरूरी
2022 में ISC कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम 33% अंक अर्जित करना होगा. 24 जुलाई से, ICSE कक्षा 10 की परीक्षा में असफल होने वाले छात्र पुनर्मूल्यांकन या पुन: जाँच का अनुरोध कर सकते हैं. रीचेकिंग विंडो 30 जुलाई तक खुली रहेगी. उम्मीदवार रीचेकिंग के लिए साइट की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आईएससी प्रत्येक पेपर और विषय के लिए 1,000 रुपये चार्ज करेगा, जिसकी दोबारा जांच की जानी है.
इस साल कुल 94,011 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे
50459 लड़के और 50459 लड़किया शामिल हुई
99.38% फीसदी छात्र पास हुए हैं
[wpse_comments_template]