Ranchi: रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग को लेकर नगर प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में निरीक्षण अभियान चलाया. यह विशेष अभियान रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह के नेतृत्व में किया गया. जिसमें ट्रैफिक एसपी डॉ. केलास कस्माली समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
निरीक्षण के दौरान गोपाल कॉम्प्लेक्स, पंचवटी टावर और परिवार हाईट्स जैसे प्रमुख भवनों की निजी पार्किंग की तत्काल जांच के निर्देश दिए गए. साथ ही व्यावसायिक भवनों में पार्किंग क्षेत्र का दुरुपयोग (जैसे दुकानों या गोदामों में परिवर्तन) पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए.
निर्माणाधीन भवनों में बिना स्वीकृत भवन योजना के निर्माण पर रोक लगाने, सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग और दुकानों के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. निगम, इंफोर्समेंट टीम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा मिलकर संयुक्त पार्किंग पुलिस ड्राइव भी चलाई गई.
डेली मार्केट में अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों और फल विक्रेताओं को हटाया गया, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली. वहीं अनुनय प्लाजा और डेली मार्केट में पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें – PM मोदी सऊदी अरब के लिए रवाना, बोले-इस यात्रा से रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई गति