Ranchi : रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अनंत कुमार विज और उनकी पत्नी महिला अधिवक्ता कोमल के घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए हमला किया गया है. जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जोड़कर पुलिस देख रही है. प्रॉपर्टी को लेकर हंगामा किया गया. पीड़ित का आरोप है कि उनके भाई पूर्व में हुए बंटवारे को नहीं मान रहे और इसी कारण लगातार उनके घर में आकर मारपीट और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दे रहे है. मामले को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment