Ranchi : लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली स्थित अहीर टोली में शनिवार सुबह जमीन और रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुआ.. इसमें दोनों और से नौ से अधिक लोग घायल हुए. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों ने तलवार व कुदाली से एक-दूसरे पर हमला किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा : सैनिक स्कूल में हीरक जयंती मनी, राज्यपाल ने शहीद जवान की पत्नियों को सम्मानित किया
बता दें कि रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों और से 9 से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. मारपीट के दौरान छड़, कुदाल, तलवार के साथ अन्य हथियार का इस्तेमाल किया गया.
इसे भी पढ़ें- रांची के सुमन प्रसाद ने जीता लद्दाख मैराथन
[wpse_comments_template]