Search

रांची : छठ घाटों की इतनी जल्दी सफाई बनी चुनौती

Ranchi: आस्था का महापर्व छठ पूजा आनेवाले शुक्रवार से शुरू हो रहा है. पहला अर्घ्य 30 अक्टूबर को है. ऐसे में रांची सभी जलाशयों और तालाबों को साफ-सुथरा करना नगर निगम के लिए चुनौती बन गई है. इस दिवाली और लक्ष्मी पूजा में उपयोग के बाद बची हुई पूजा सामग्री को इस घाट में विसर्जित करने से तालाबों में गंदगी जमा हो गई है. चारों तरफ पूजन सामग्री, फूलों की माला, प्रतिमाओं के अवशेष, मिट्टी से बने टूटे-फूटे बर्तन, प्लास्टिक और कचरे से भर गया है. राजधानी के स्वर्णरेखा नदी, एदलहातू तालाब, करमटोली तालाब, जेल तालाब, लाइन तालाब चडरी, नायक तालाब ढुमसा टोली, चुटिया, बनस तालाब, बटन तालाब, बड़ा तालाब में भी काफी गदंगी फैली हुई है. एदलहातू घाट : नहीं हुई है सफाई, सड़क भी उबड़-खाबड़ एदलहातू तालाब में घाट में न सीढ़ी है और न ही अच्छी सड़क. तालाब के पहुंच पथ पर भी कूड़ा-कचरा जमा हुआ है. पीसीसी सड़क बनी हुई है, लेकिन रोड उबड़-खाबड़ है. बड़ा तालाब : एक तरफ जमा है कचरा बड़ा तालाब घाट में कूड़ा-कचरा भरा है. यहां कचरा फेंकने के लिए अलग से बनाया गया था. गंदगी फेंकने वाले को स्थानीय लोग इधर-उधर फेंकने से मना कर रहे थे. चडरी तालाब : सफाई शुरू नहीं हुई है जेल तालाब लाइन तालाब चडरी बस्ती के रहने वाले पवन कुमार ने कहा कि इस घाट में पूजा को लेकर काफी उत्साह है, लेकिन इस बार छठ से पहले लोगों ने बहुत ज्यादा पूजा सामग्री को फेंक कर गंदगी फैला दी है. अभी तक सफाई शुरू नहीं हुई है. बटन तालाब : घास और जलकुंभी को बाहर नहीं निकाला गया डोरंडा के बटन तालाब में काफी संख्या में छठव्रती पूजा करते हैं. लेकिन इस तालाब में अभी चारों ओर घास और जलकुंभी नजर आ रहे हैं. पश्चिम में कच्ची सड़क होने के कारण पानी जम जा रहा है. स्थानीय निवासी पवन मुंडा ने कहा कि इस तालाब में अभी गंदगी फैली है. घास और जलकुंभी को बाहर नहीं निकाला गया है. करमटोली तालाब : नाली के पानी से पानी गंदा हो गया है करमटोली तालाब के पास रहने वाले राज कुमार ने बताया कि इस घाट के फुटपाथ के ठीक सामने दक्षिण की ओर से गंदा पानी निकलने से तालाब के सामने पानी जमा हो गया है. इससे तालाब का पानी गंदा हो गया है. पार्क के ठीक सामने एक नाली में नाली बना है. इसे ढंका नहीं गया है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp