Search

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन ने किया 520 बेड वाले छात्रावास का भूमि पूजन

Ranchi: आज वो दिन आ ही गया जिसकी कल्पना हम लोगों ने मिलकर की थी. आज रांची में 520 बेड वाले अत्याधुनिक बहुमंजिला हॉस्टल के निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है. कभी हम सबने इसका सपना देखा था. यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के करमटोली में आदिवासी छात्रावास के भवन का शिलान्यास कार्यक्रम में कहा.
मुख्यमंत्री ने कहा
  • पलामू में भी बनेगा भव्य हॉस्टल.
  • उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मदद दी जा रही है.
  • सभी महिला कॉलेजों को भव्य बनाया जायेगा.
  • आप पढ़ाई पर ध्यान दें, आपकी समस्याओं का समाधान सरकार करेगी.
  • कल्याण विभाग के हॉस्टल में सरकार की ओर से पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा.
शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि जल्द ही पलामू में भी छात्र-छात्राओं के लिए भव्य हॉस्टल का निर्माण कराया जायेगा. छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- मुझे उस समय और खुशी होगी, जब इन हॉस्टल्स का निर्माण पूरा होगा और आप इन हॉस्टल्स में रहकर पढ़ाई करने लगेंगे.
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के करमटोली में बनने वाले 520 बेड वाले आदिवासी छात्रावास के भवन निर्माण का भूमि पूजन किया. इस मौके पर कल्याण मंत्री चमरा लिंडा समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में बच्चे कैसे आगे बढ़ें,  हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया है. उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मदद दी जा रही है. गरीब बच्चों के निःशुल्क शिक्षा हेतु बाबा भीमराव अंबेडकर जी के नाम से भव्य पुस्तकालय बनाने का फैसला लिया गया है. ताकि बच्चे इस पुस्तकालय में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान हासिल कर सकें. [caption id="attachment_1050419" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/cm-puja-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> करमटोली स्थित 520 बेड वाले अनुसूचित जनजाति बहुमंजिली छात्रावास निर्माण का भूमि पूजन करते मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन.[/caption] मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर के सभी महिला कॉलेजों को भव्य बनाया जायेगा. इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया गया है. हम चाहते हैं कि पढ़ाई करने वाले बच्चों को कम से कम कठिनाई का सामना करना पड़े. सरकार इस पर काम कर रही है. इसी कड़ी आज होस्टल निर्माण का काम शुरू किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि आप पढ़ाई पर ध्यान दें, आपकी समस्याओं का समाधान सरकार करेगी. हमारे आने से पहले कोई यह सोंच भी नहीं पा रहा था कि हॉस्टल में बच्चों को पौष्टिक भोजन मिलेगा. लेकिन हमने तय किया और कल्याण विभाग के हॉस्टल में सरकार की ओर से पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया. अब बच्चों को घर से अनाज लाने की जरूरत नहीं होगी. आदिवासी  कॉलेज छात्रावास परिसर, करमटोली, रांची में  520 शैय्या वाले  अनुसूचित जनजाति बहुमंजिली छात्रावास  निर्माण हेतु पूरे विधि -विधान से भूमि पूजन करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन।
Follow us on WhatsApp