Ranchi: योगदा सत्संग कॉलेज के नए शैक्षणिक भवन का केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने उद्घाटन किया. इस भवन में जरूरतमंद बच्चों को उच्च शिक्षा और कई सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इस भवन का इस्तेमाल विद्यार्थी शैक्षणिक गतिविधि, खेलकूद और अन्य कार्यों के लिए करेंगे. बताया गया कि भवन निर्माण में केंद्र सरकार ने मदद किया है. कार्यक्रम में योगदा सत्संग कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भवन के औपचारिक उद्घाटन समारोह में उपस्थित होना उनके लिए सौभाग्य की बात है. जिस महाविद्यालय की कल्पना स्वामी परमहंस ने की थी, संयोग से भारत सरकार ने इसी के बीज बोए हैं. वह आगे कहते हैं कि पर्यावरण मंत्री होने के कारण मुझे दुनिया की सबसे दो बड़ी चिंता सताती है. पहला तो पर्यावरण और दूसरा आदमी के मन की. पर्यावरण में सुधार तो हर किसी का हाथ में है, लेकिन आदमी के मन में सुधार बेहतर संस्था ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति केवल छात्रों को बहुत तेज बनाने या फिर बहुत आगे निकलने पर केंद्रित नहीं है, बल्कि वह छात्रों के सर्वांगीण विकास पर भी जोर देती है. ऐसे में इस तरह के विद्यालय का निर्माण छात्रों के भविष्य और पढ़ाई में सुधार के कई मायने में बदलाव करेगा. इस दौरान स्वामी स्वर्णानंद ने कहा कि पढ़ाई की कोई भी संस्था छात्रों की आत्मा होती है. इस तरह से छात्रों के बेहतर विकास के लिए बना नया अत्याधुनिक भवन छात्रों की पढ़ाई में काफी सहायक होगा. क्लास रूम को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है ताकि छात्र न सिर्फ क्लासरूम में रहकर बल्कि क्लासरूम से बाहर भी एक बेहतर माहौल में पढ़ाई कर सकें. जगरनाथपुर स्थित शैक्षणिक परिसर में बहुउद्देश्यीय कक्ष तथा एक बड़े सभागार का निर्माण किया गया है, अत्याधुनिक सभा भवन एवं बहुउद्देश्यीय कक्ष में 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. प्रथम तल पर दस हजार वर्ग फुट का एक कक्ष और 2 हजार वर्ग फुट के पास कब का उपयोग बच्चों को पढ़ाने के लिए किया जाएगा. 24 कक्षाओं को 6-6 कक्षाओं के समूह में बांटा गया है. परिसर भवन का निर्माण इस तरह से किया गया है ताकि छात्रों को भरपूर सूर्य का प्रकाश और वायु संचार उपलब्ध हो सके. वह प्रकृति के निकट होकर पढ़ाई कर सकें. इसे भी पढ़ें- बड़ी">https://lagatar.in/big-news-jagarnath-mahatos-wife-baby-devi-will-become-minister-oath-on-july-3/">बड़ी
खबरः जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी बनेंगी मंत्री, 3 जुलाई को शपथ [wpse_comments_template]
रांचीः योगदा सत्संग कॉलेज के नए भवन का केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया उद्घाटन

Leave a Comment